Rajasthan Current Affairs - 8 August 2020




1. अजय राजस्थान में पर्यटन गतिविधियों को प्रसाद देने के लिए नई पर्यटन नीति लागू करने की घोषणा किसने की है ?
A. रवि शाह
B. अशोक गहलोत
C. पी.के गुप्ता
D. इनमे से कोई नही

उत्तर -- अशोक गहलोत

विशेष --  राजस्थान में पर्यटन गतिविधियों को प्रसारित देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्दी नहीं पैटर्न नीति लागू करने की लागू की जाएगी
 5 अगस्त 2020 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटक विभाग की समीक्षा करते हुए यह घोषणा की है
राजस्थान में करीब 20 साल बाद यह पर्यटक निति लाई जा रही है

2. हाल ही में राजस्थान का प्रसिद्ध लोक देवता बाबा रामदेव का लक्की मेला 2020 स्थगित हो गया है राजस्थान में यह कहां आयोजित किया जाता है ?
A.रुणिचा
B. अमरगढ
C.  विजयपुर
D. इनमे से कोई नही

उत्तर -- रुणिचा

विशेष -- राजस्थान में बढ़ते covid-19 संक्रमण को देखते हुए पर्यटक विभाग ने लोक देवता बाबा रामदेव का लक्की मेला जल भी स्थगित कर दिया है
 राजस्थान में करीब 500 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि बाबा रामदेव का मेला स्तगित  किया गया है
 राजस्थान के जैसलमेर जिले में पोकरण तहसील के रामदेवरा रुणिचा में  शुक्ला द्वितीया से एकादशी तक मेला भरता है

3. राजस्थान में आज ने परियोजना के तहत कितनी गतिविधियों के लिए किसानों को राज्य जिला और पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा ?
A. 3
B. 7
C. 2
D. 9

उत्तर -- 7

विशेष -- राजस्थान में आत्मा परियोजना के तहत कृषकों को राज्य जिला पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा इसके तहत राजस्थान सरकार ने सात गतिविधियों पर चयन किया है जिसमें कृषि औद्योगिक पशुपालन एवं डेयरी जैविक खेती नवाचारी कृषि कार्य मत्स्य पालन एवं फल सब्जी प्रसंस्करण को शामिल किया गया है

4.  राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2013 में राजस्थान का तीसरा पर्यटक थाना कहां स्थापित किया जाएगा ?
A. जोधपुर
B. जयपुर
C. कोटा
D. अजमेर

उत्तर--  जोधपुर

विशेष --  राजस्थान सरकार द्वारा जोधपुर के लिए वर्ष 2013 में राजस्थान का तीसरा बैठक स्टेशन स्थापित किया गया था राजस्थान के तीसरे पहले थाने के शुरू होने से जोधपुर में घूमने आने वाले लोगों को फायदा मिल सकेगा साथ में पर्यटकों को तंग एवं परेशानियों करने वाले अपराधियों की घटनाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी

5. राजस्थान महिला अधिकारीता विभाग एव स्टेट ओपन स्कूल जयपुर ने किन कक्षाओं के लिए एम ओ यु पर हस्ताक्षर किया है ?
A.10वीं व 12वीं
B. 12 वीं व 8वीं
C.8वीं व 10वीं
D. 8 वीं व 10 वीं

उत्तर --  10वीं व 12वीं

विशेष -- राजस्थान महिला अधिकारीता विभाग और राजस्थान स्टेट ओपन स्कुल जयपुर ने एक mou पर हस्ताक्षर किये है
 यह mou 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने वाली छात्राओ से परीक्षा शुल्क नही लेने के लिये किया गया है

6. मुख्यमंत्री के सहकारिता एवं कृषि सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है ?
A. डीपी गुप्ता
B. राज व्यास
C. राजेश कुमार
D. इनमे से कोई नही

उत्तर -- डीपी गुप्ता

विशेष -- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सलाहकार डीपी गुप्ता अब मुख्यमंत्री के कृषि पशुपालन डेयरी तथा सहकारी के मुद्दों पर भी सलाहकार नियुक्त हुए हैं

7. पुस्तक स्वच्छ भारत कांति का विमोचन राजस्थान से केंद्र में किस मंत्री ने किया है ?
A. गजेंद्र सिंह शेखावत
B. सुनील यादव
C. राजुष
D. इनमे से कोई नही

उत्तर --गजेंद्र सिंह शेखावत

विशेष -- पुस्तक स्वच्छ भारत कांति का विमोचन राजस्थान से केंद्र में कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा स्मृति ईरानी ने किया 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.