Rajasthan Current Affairs - 9 August 2020

1. राजस्थान के किस व्यक्ति को केंद्र सरकार ने बीजिंग दूतावास के प्रथम सचिव पद पर नियुक्ति किया है ?
A. मनोज शर्मा
B.पारस सांखला
C. गजेश कुमार
D. इनमे से कोई नही

उत्तर --पारस सांखला

विशेष -- राजस्थान के पारस सांखला को केंद्र सरकार ने बिजली विभाग के प्रथम सचिव पद पर नियुक्त किया है पारस सांखला का संबल राजस्थान में जोधपुर में मथानिया से है

2. राजस्थान के किस जिले में मैग्नीज की खोज के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के साथ एमओयू किया जाएगा ?
A. पाली
B. बासवाड़ा
C. राजसमन्द
D. डूंगरपुर

उत्तर -- बांसवाडा

विशेष -- राजस्थान के खान एवं भूविज्ञान विभाग और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के बीच बांसवाड़ा में मैग्नीज की खोज के लिए एमओयू होगा इसके लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पेट्रोलियम डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने gsi और खाद्य एवं भूविज्ञान विभाग को परस्पर सहयोग एवं सामान्य व्यक्ति साथ राज्य में खनिज भंडारों की खोज कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं

3.  राजस्थान के किस व्यक्ति को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया है ?
A. अर्जुन यादव
B.राजेश परिहार
C. रवि कुमार
D. इनमे से कोई नही

उत्तर --राजेश परिहार

विशेष -- हाल ही में राजस्थान के राजेश परिहार को केंद्र सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सामान्य मुद्दों पर भारत की बात करने व्यवस्था देने और प्रतिनिधित्व करने के लिए नियुक्त किया है भारत लंबे समय के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य बना है

4. 0 राजस्थान के कितने शूटिंग खिलाड़ियों को टारगेट ओलंपिक  पोडियम  स्क्रीन में शामिल किया गया है ?
A. 6
B. 5
C.8
D. 10

उत्तर--  8

विशेष --  भारतीय खेल प्राधिकरण के मिशन ओलंपिक खेलने 12 स्पर्धाओं से 258 तारीख को टारगेट और पोडियम स्क्रीन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है

5. राष्ट्रीय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत आंदोलन का आयोजन करने वाला पहला राज्य कौन सा बन गया है ?
A. गुजरात
B. पंजाब
C.राजस्थान
D. केरल

उत्तर -- राजस्थान

विशेष -- राष्ट्रीय एवं राज्य विविक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 22 अगस्त 2020 को ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा राष्ट्रीय विविध सेवा प्राधिकरण ने केवल राजस्थान में पायलट प्रोडक्ट के रूप में ऑनलाइन लोक अदालत लगाने की अनुमति दी है

6. स्वस्थ भारत शांति का विमोचन राजस्थान से केंद्र में किस मंत्री ने किया है राजस्थान से केंद्र में किस मंत्री ने किया ?
A. गजेंद्र सिंह शेखावत
B. राजेश चन्द्र
C. रवि शाह
D. इनमे से कोई नही

उत्तर -- गजेंद्र सिंह शेखावत

विशेष -- स्वस्थ भारत कांति की किताब में स्वच्छ सबधित 35 सोचे आर्टिकल लिखे हैं


7. राजस्थान में ग्लोबल प्रवासी तीज उत्सव का आयोजन कब किया गया है ?
A. 8 अगस्त
B.7 अगस्त
C. 10 अगस्त
D. 5 अगस्त

उत्तर -- 7 अगस्त

विशेष --राजस्थान में ग्लोबल प्रवासी तीज उत्सव का आयोजन 7 अगस्त  किया गया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.