Rajasthan Current Affairs - 7 August 2020





1. हाल ही में राजस्थान का कौनसा मंदिर है जो ऑनलाइन दर्शन के लिए निजी कंपनी को ठेका देगा ?
A.  सिया मन्दिर
B.राम मंदिर
C. गोगामेड़ी मंदिर
D. इनमे से कोई नही

उत्तर -- गोगा मेडी मन्दिर

विशेष -- राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में अगस्त 2020 में प्रस्तावित गोगामेडी मेला को कोरोना वायरस के दृष्टिगत स्थगित कर दिया गया है
राजस्थान में 3 अगस्त से 7 सितंबर तक चलने वाला यह मेला आयोजित नहीं होगा लेकिन भक्तों के लिए सरकार ने ऑनलाइन दर्शन और चढ़ावा चढ़ाने का इंतजाम किए हैं
देवस्थान विभाग का राज्य में यह पहला मंदिर है जहां सरकार ने ऑनलाइन दर्शन के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया है

2. हाल ही में भारत के कौन से राज्य में आंगनवाड़ी केंद्रों पर न्यूटि गार्डन विकसित किए जाएंगे ?
A. हरियाणा
B. राजस्थान
C. केरल
D.गुजरात

उत्तर -- राजस्थान

विशेष -- राजस्थान के आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण पोषण अभियान के अंतर्गत इंडोवेशन पायलट गतिविधियों के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर न्यूट्री गठित किए जाएंगे
जिनमें फल सब्जियां और औषधि पौधे उगाए जाएंगे
राजस्थान में सरकारी भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान के तहत फल और सब्जियां उगाई जाएगी

3.  हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का कौनसा सोलर पार्क विश्व का सबसे बड़ा पार्क बन गया है ?
A. बडला सोलर पार्क
B.  जित पार्क
C. सोलर पार्क
D. इनमे से कोई  नही

उत्तर - बडला सोलर पार्क

विशेष -- हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के जोधपुर में स्थित भड़ला सोलर पार्क का विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क बन गया है
 यह सोनल पार्क 14000 एकड़ यानी करीब 50000 वर्ग किलोमीटर में फैला है
पहले कर्नाटक का पावन गढ़ सोनल पार्क सबसे बड़ा था लेकिन अब बड़ा सोलर पार्क में सूरज की रोशनी से 2245मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होने के बाद कर्नाटक  को पीछे छोड़ दिया है

4. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हिसाब पर्यटक थाना कहां खोले जाने की घोषणा की है ?
A. जोधपुर में
B. कोटा
C. बिकानेर
D. बाड़मेर

उत्तर--  जोधपुर

विशेष -- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान का तीसरा थाना जोधपुर में खोले जाने की घोषणा की हैं
राजस्थान सरकार की ओर से जोधपुर के लिए वर्ष 2013 में स्वीकृत पुलिस स्टेशन बैठक अब जल्द शुरू होने होने जा रहा है


5. राजस्थान में स्तनपान सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया ?
A. 4 से 8 अगस्त
B. 1  के 7 अगस्त
C. 3 से 7 अगस्त
D. इनमे से कोई नही

उत्तर --  1 से 4 अगस्त

विशेष -- हर साल अगस्त के पहले सप्ताह यानी 1 से 7 अगस्त के दौरान माताओं और शिशुओं के लिए पान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है

6. हाल ही में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम युवाओं को क्वेश्चन प्रदान हेतु किस स्थान के साथ एमओयू साइन किया गया ?
A फोट्री 
B. रिलायंस जिओ
C. उड़ान ग्रुप
D.इनमे से कोई नही

उत्तर --फ़ोट्री

विशेष -- राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम अप कौशल विकास की नई दिशा में कार्यरत है

7. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2020 21 के बजट में राजस्थान के कितने जिलों को आर्गन रिट्री वल  सेंटर के रूप में स्थापित किए जाने की घोषणा की है ?
A. 8
B. 4
C. 5
D. 7

उत्तर -- 4

विशेष -- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2020 के बजट में उदयपुर कोटा अजमेर और बीकानेर को आर्गन रिट्रीवल सेंटर के रूप में खुले जाने की घोषणा की हैं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.