A 9 अगस्त को
B 9 अगस्त को
C 7 अगस्त को
D 12 अगस्त को
उत्तर -- 9 अगस्त को
विशेष -- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में 9 अगस्त को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है
2. राजस्थान की पहली वर्चुअल बिजनेस लैब कहां लांच की है ?
A डूंगरपुर
B जोधपुर
C जयपुर
D कोटा
उत्तर -- जयपुर
विशेष -- ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिशन की और से प्रदेश का पहला पचोर बिजनेस लाइव जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय जयपुर में लांच किया गया है
3. हाल ही में किस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टिड्डीयो की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है ?
A हरी शकर
B सी पी रमन
C अशोक गहलोट
D इनमे से कोई नही
उत्तर-- अशोक गहलोत
विशेष -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि यह आपदा एक व्यापक स्तर पर फैल रही है काफी राज्यों तक फैल चुका है
4. राजस्थान में डाक सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए डाक आंदोलन का आयोजन कब किया जाएगा ?
A 12 अगस्त
B 20 अगस्त
C 15 अगस्त
D 10 अगस्त
उत्तर -- 15 अगस्त
विशेष -- राजस्थान में डाक सेवाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए डाक आंदोलन का आयोजन 15 अगस्त को किया जाएगा
इससे पहले यह जून के आखरी सप्ताह में की जाती थी
5 जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर कौन बनाए गए हैं ?
A रवि सोलंकी
B विजय व्यास
C करण वर्मा
D मनीष शर्मा
उत्तर -- रवि सोलकी
विशेष - रवि सोलंकी को चीफ इंजीनियर डब्लू आरपीडी बांध सुरक्षा व ट्रिप के पद पर नियुक्त किया गया है
6. किस राज्य सरकार द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन वर्षगांठ का पर राज्य के स्वतंत्र सेनानियों का उनके घर पर जाकर संबंध किया जाएगा ?
A राजस्थान
B केरल
C पंजाप
D उत्तर प्रदेश
उत्तर -- राजस्थान
विशेष -- राजस्थान सरकार इस बार राज्य के स्वतंत्र सेनानियों का उनके घर जाकर अभिनंदन करेगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बारे में सभी जिला कलेक्टरों को आदेश दिए हैं राजस्थान में अभी 29 सत्रह सेनानी है राजस्थान सरकार की ओर से हर वर्ष भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर सदस्यों को सम्मान किया जाता है
7. हाल ही में राजस्थान के किस जिले का 865 वा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
A जैसलमेर
B नागौर
C कोटा
D बाड़मेर
उत्तर -- जैसलमेर
विशेष - जैसलमेर जिले 1 अगस्त को 865 वा स्थापना दिवस मनाया गया
यह दिवस पारंपरिक तथा रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया
If you have any doubts,Please let me know