आज का सुविचार :-
“सफलता का
कोई मंत्र नहीं है ,
यह तो सिर्फ परिश्रम का फल है”
1. हाल ही
में कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए किस राज्य सरकार ने आधार कार्ड अनिवार्य कर
दिया गया है ?
A.
केरल
B. महाराष्ट्र
C. राजस्थान
D.
दिल्ली
सही उत्तर - राजस्थान
मुख्य तथ्य -
राजस्थान
में कोरोना वायरस की जांच कराने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है
अब
प्रदेश में जो भी कोविड-19 परीक्षण करवाना चाहेगा उसे जांच के लिए
नमूना देने से पहले अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा
अगर किसी व्यक्ति के पास अधिकार नहीं है तो वह परिवार के मुखिया या परिवार
के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड दिखा सकता है
2. राजस्थान
बोर्ड द्वारा जारी दसवीं कक्षा का परीक्षा परिमाण कुल कितने प्रतिशत रहा है ?
A.
83.49
B.80.63
C.
83.23
D.
85.90
सही उत्तर - 80.63
मुख्य तथ्य -
राजस्थान बोर्ड के दसवीं कक्षा की परीक्षा में छात्र छात्राओं का सफल
प्रतिशत 80.63 शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी
किया
2019
में कक्षा 10वी का परिणाम 79.85 प्रतिशत रहा था
इस साल का दसवीं का परिणाम पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा
3. राजस्थान
काउंसील ऑफ़ स्कूल एजुकेशन का गठन किए जाने की घोषणा किसके द्वारा की है ?
A रामनाथ गोविंद
B वीर प्रताप राठौड़
C गोविंद सिंह डोटासरा
D श्रीमती कांति देवी
सही उत्तर - गोविंद सिंह डोटासरा
मुख्य तथ्य -
गोविंद
सिंह डोटासरा ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का गठन किया है
शिक्षा
मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित कमेटी
रूम में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस निर्णय को लिया
भारत
सरकार के निर्णय अनुसार प्रस्तावित राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद का विधान अंगीकार
किया गया है
4. हाल ही
में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया गया ?
A
29 जुलाई
B
28 जुलाई
C 1
जून
D 5
जून
सही उत्तर - 28 जुलाई
मुख्य तथ्य -
हर साल 28 जुलाई को दुनियाभर में विश्व प्रकृति संरक्षण
दिवस मनाया जाता
विश्व संरक्षण
दिवस हर साल प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने के लिए सर्वोत्तम प्रयासों के
बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है
5. हाल ही
में किस राज्य सरकार ने पालतू पशुओं का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से करने की योजना
बनाई है ?
A. राजस्थान
B. पश्चिम बंगाल
C. केरल
D. पंजाब
सही उत्तर - राजस्थान
मुख्य तथ्य -
एनडीडीबी राजस्थान में पालतू पशुओं का इलाज आयुर्वेदिक पति से करने की
योजना बनाई है
राजस्थान
सहित पूरे देश में गाय भैंस और बकरी समेत अन्य पालतू पशुओं का इलाज आयुर्वेदिक पति
से किया जाएगा
जिसके
तहत पशुओं की बीमारी जैसी समस्याओं का समाधान किया जाएगा
6. राजस्थान
के किस जिले में मनरेगा के तहत महिला में नियोजन में देश में पहले स्थान पर रह कर
उपलब्धि हासिल की है ?
A. सिरोही
B. सीकर
C. बाड़मेर
D.
डूंगरपुर
सही उत्तर - सिरोही
मुख्य तथ्य -
देशभर में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में चल रहे
कार्यों में सिरोही जिलों की महिला मजदूर अवल है
मनरेगा
सॉफ्टवेयर पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सिरोही महिला में नियोजन में 98. 75% के
साथ देश में टॉप पर हैं
7. हाल ही
में किस राज्य सरकार ने नेहरू बाल साहित्य अकादमी का गठन किया जाने की घोषणा की गई
?
A मध्य प्रदेश
B.
राजस्थान
C. केरल
D. तमिल नाडु
सही उत्तर - राजस्थान
मुख्य तथ्य -
राजस्थान में नेहरू बाल साहित्य अकादमी के गठन को मिली स्वकृति
राज्य
सरकार ने कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल
साहित्य अकादमी के गठन को स्वीकृति दी है।
If you have any doubts,Please let me know