Rajasthan Current Affairs - 29 july 2020







1. हाल ही में किस  राज्य सरकार के मुख्यमंत्री ने प्लाज्मा डोनेशन  शिविर आयोजन करने के निर्देश जारी किए हैं ?
A. केरल
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D.  इनमे से कोई नही
सही उत्तर - राजस्थान

मुख्य तथ्य :-
 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के उपचार प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं
राजस्थान राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थापित किया जाएगा
कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से किया जाएगा

2. राजस्थान का पहला सोलर सिस्टम प्रशिक्षण केंद्र किस जिले में स्थापित किया जाएगा ?
A. जयपुर
B. बासवाड़ा
C. बाड़मेर
D. अजमेर
सही उत्तर -  बीकानेर

मुख्य तथ्य :-
  राजस्थान का पहला सोलर सिस्टम प्रदेश के इंजीनियर कॉलेज बीकानेर को सोलर सिस्टम प्रशिक्षण केंद्र का प्रोजेक्ट दिया है

3 . हाल ही में राजस्थान का दूसरा प्लाज्मा बैंक कहां स्थापित किया जाएगा ?
A उदयपुर
B कोटा
C जालोर
D नागौर
सही उत्तर -  कोटा

मुख्य तथ्य :-
राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोटा में दूसरा प्लाज्मा बैंक स्थापित किया जाएगा
वही राजस्थान राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक जयपुर में स्थापित किया गया है

4. हाल ही में कितने नए मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा की गई है ?
A 15
B 10
C 20
D 19
सही उत्तर -15 

मुख्य तथ्य :-
15  नवीन  मेडिकल कॉलेज का निर्माण हेतु 5000 करोड़ का बजट राजस्थान के गंगानगर अलवर बांसवाड़ा बूंदी 12 चित्तौड़ में किया जाएगा

5. हाल ही में तीन दिवसीय स्मार्ट इंडिया हेकथान 2020 का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जाएगा ?
A. उदयपुर
B. बांसवाड़ा
C. जयपुर
D. बीकानेर
सही उत्तर - जयपुर

मुख्य तथ्य :-
   राजस्थान के जयपुर जिले में तीन दिवसीय स्मार्ट इंडिया में  हेकथान का आयोजन किया जाएगा
इस आयोजन में देश भर से 1081टीमे  में शामिल होगी

6.  वैश्विक वन संसाधन मूल्यांकन में FAO की रोपोर्ट के अनुसार भारत  किस स्थान पर रहा है ?
A. दूसरा
B. पहला
C. तीसरा
D. पांचवा
सही उत्तर - तीसरा

मुख्य तथ्य :-
भारत का तीसरा स्थान रहा है 

7. कारगिल  दिवस कब मनाया गया है ?
A 26 जुलाई
B. 25 जुलाई
C. 23 जुलाई
D. 24 जुलाई
सही उत्तर -  26 जुलाई 

मुख्य तथ्य :-
 हर साल 26 जुलाई को देश भर में कारगिल दिवस दिवस विजय दिवस मनाया जाता है
इस दिन  देश में 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना के शिविर के साथ पराक्रम और बलिदान को याद किया जाता है


29 July 2020 - राजस्थान करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.