Rajasthan Current Affairs - 4 August 2020

1.  हाल ही में राजस्थान का प्रसिद्ध वीर तेजाजी पशु मेला निवेश पर किया गया यह कहां का प्रसिद्ध है ?
A कोलायत
B. परबतसर
C. फौलादी
D.  गोगामेडी

उत्तर -- परबतसर

विशेष --
 नागौर जिले के परबतसर में प्रतिवर्ष बादर शुक्ला 10 से पूर्णिमा तक तेजाजी के विशाल पशु मेले का आयोजन किया जाता है
सांप के जहर को तोड़ के रूप में गोमूत्र और गोबर की राख के प्रयोग की शुरुआत सबसे पहले तेजाजी ने की थी


2. राजस्थान राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा कब से कब तक अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा ?
A. 22 से 28 अगस्त
B. 20 से 27 अगस्त
C. 9 से 15 अगस्त
D. इनमे से कोई नही

उत्तर --  9 से 15 अगस्त

विशेष --
राजस्थान राज्य में शिक्षा विभाग द्वारा 9 से 15   अगस्त तक क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा

 राजस्थान शिक्षा विभाग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर अगस्त क्रांति सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा

3 . हाल ही में राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा रसोई योजना को कब से लागू करने की घोषणा की है ?
A 12 अगस्त
B 20 अगस्त
C 22 अगस्त
D 15 अगस्त

उत्तर --  20 अगस्त

विशेष -- 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 अगस्त से प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा आवास योजना की शुरुआत करने के निर्देश दिए
उन्होंने इसे कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक और कदम बड़ा बताया
गहलोत ने कहा कि स्व इंदिरा गांधी का पूरा जीवन गरीब कल्याण को समर्पित रहा

4.  हाल ही में भारत सरकार ने किस देश से कलर टेलीविजन के आयात पर रोक लगा दी है ?
A  चीन
B अमेरिका
C रूस
D नेपाल

उत्तर --चीन

विशेष -- 
भारत सरकार ने चीन  देश से कलर टेलीविजन के आयात पर रोक लगा दी है

5.  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर का स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
A. 2 अगस्त
B. 8 अगस्त
C. 10 अगस्त
D. 6 अगस्त

उत्तर-- 2 अगस्त

विशेष -- 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर का स्थापना दिवस 2 अगस्त को मनाया गया
भारतीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर की स्थापना 2008 को की गई थी

6. 2 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड़ की कौन सी जयंती मनाई गई ?
A.686वीं
B. 578वीं
C.382 वीं
D. 257 वीं

उत्तर --382 वीं

विशेष -- 
2 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौड़ की 382वीं जयंती मनाई गई


7.  हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार सोलर एनर्जी उत्पाद में भारत का कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है ?
A राजस्थान
B. गुजरात
C. तेलगाना
D. उयरप्रदेश

उत्तर -- राजस्थान

विशेष -
- इस रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान का नाटक को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गया है
इस रिपोर्ट के अनुसार दूसरे स्थान पर का नाटक और तीसरा स्थान पर तमिलनाडु है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.