Rajasthan Current Affairs - 10 August 2020

1. राजस्थान के कितने शिक्षक को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा
A. टॉप50
B. टॉप99
C. टॉप 100
D. टॉप 80
उत्तर --टॉप 99

विशेष - राजस्थान के टॉप 9966 को 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा इससे कम अंक वाले 99 शिक्षकों जिला स्तरीय व अन्य 903 ब्लॉक स्तरीय पर सम्मनित किया जाएगा

2.   राजस्थान राज्य  शूटिंग बॉल सग के अध्य्क्ष  के रूप में किसको निर्वाचित किया है
A. महेंद्र
B.शिवराज सिंह
C.  रणवीर
D.इनमे से कोई नही
उत्तर --शिवराज सिंह

विशेष --  राजस्थान राज्य शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में शिवराज सिंह को नियोजित किया है राजस्थान राज्य शूटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में कुणाल ओझा को नियोजित किया है

3. राजस्थान में इसी सत्र से नए कॉलेज शुरुआत करने की घोषणा किसने की है
A. कलराज मिश्रा
B. अशोक गहलोत
C. भंवर सिंह भाटी
D.इनमे से कोई नही
उत्तर -- अशोक गहलोत

विशेष -- हाल ही में राजस्थान में इसी सत्र से कॉलेज शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है
पिछले दो बजट में नए कॉलेज खोलने कॉलेज को प्रमोट करने और वित् घोषित महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा देने की घोषणा की गई थी


4. राजस्थान में राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कब से ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
A. 20 अगस्त 2020
B. 1 सितंबर 2020
C. 22 अगस्त 2020
D. 5 सितंबर 2020
उत्तर-- 22 अगस्त 2020

विशेष -- राष्ट्रीय व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 22 अगस्त 2020 को ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने केवल राष्ट्रदूत राजस्थान में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ऑनलाइन लोक अदालत लगाने की अनुमति दी है इसके जरिए आपसी समिति और राज्य में से अदालतों में तबीयत और प्री लिटिगेशन स्तर के मामले में नहीं पता किया जाएगा

5. राज्य सरकार के द्वारा जेलों का तलाशी का जिम्मा किसने दिया है
A. जिला प्रशाशन
B.कलेक्टरों
C. जिला अदिकारी
D. इनमे से कोई नही
उत्तर -- कलेक्टरों

विशेष -- रोजगार ने आदेश जारी कर प्रदेश की हाई सिक्योरिटी की जेलों में कैदियों से बार-बार मोबाइल में सिम कार्ड बरामद होने के बाद अब उसकी तलाशी का जिम्मा कलेक्टरों को देने का फैसला किया है

6. राजस्थान के किस व्यक्ति को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है
A. रवि कुमार
B.आशीष मेहता
C. चन्दन सिंह
D. इनमे से कोई नही
उत्तर --आशीष मेहता

विशेष -- देश में हवाई यात्रियों की समस्या और सुविधा से संबंधित सलाह देने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सलाहकार समिति के 24 अध्यक्ष नीति की है जिसमें राजस्थान के आशीष मेहता को भी सदस्य नियुक्त किया है

7. आईसीसी ने महिला एकदिवसीय विश्व कप 2020 की मेजबानी की जिम्मेदारी किस देश को मिली है
A. नेपाल
B. न्यूजीलैंड
C. भारत
D. इंग्लैंड
उत्तर --न्यूजीलैंड

विशेष -- महिला क्रिकेट विश्व कप 2021 को स्थगित कर साल मुझे 22 फरवरी मार्च तक न्यूजीलैंड में आयोजित करने का फैसला किया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.