Rajasthan Current Affairs - 1 August 2020





आज का सुविचार :-
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट, पत्थर भी भगवान नहीं होता।”


1. हाल ही में जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान के कितने जिलों में नल से जल कनेक्शन की स्वीकृति मिली है ?
A.  15
B. 10
C.19
D.  12

सही उत्तर -19 


मुख्य तथ्य -

  राजस्थान में जल मंत्री विडि कल्ला ने 19 जिलों की 201 गांव में जल वितरण योजनाओं के लिए 613 करोड़ 52 लाख की मजदूरी दी है
इस बजट से 1 लाख 35 हजार 164 घरो को नल से जल कनेक्शन मिलेगी



2. हाल ही में फ्रांस से राफेल उड़ा कर लाए वीक कमांडर अभिषेक त्रिपाठी का सबध राजस्थान के किस जिले से हैं ?
A. सीकर
B. जालौर
C. जयपुर
D. कोटा

सही उत्तर - जालोर


मुख्य तथ्य -

  वीक कमांडर अभिषेक त्रिपाठी का संबंध राजस्थान के जालौर जिले से है 
वर्तमान में अभिषेक त्रिपाठी आंवला के एयरवेज में कार्यक्रम है 
भारत फ्रांस से कुल 36 राफेल खरीदने का समझौता किया है जिसमें से अब तक 6 खरीद चूका है
भारत ने फ्रांस से अक्टूबर 2019 में पहला RB - 01 मिला 


3 . राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर बालाजी मंदिर का 266 वां स्थापना दिवस कब मनाया गया ?
A 28 जुलाई 
B 27 जुलाई 
C 30 जुलाई
D 25 जुलाई


सही उत्तर -  28 जुलाई


मुख्य तथ्य -

  राजस्थान के चुरू जिले के सालासर बालाजी मंदिर का 266 वां स्थापना दिवस 28 जुलाई 2020 को मनाया गया
सवत 1811 सावन शुक्ला नवमी वार शनिवार को संत शिरोमणि मोहन दास महाराज ने मंदिर की स्थापना की थी


4. राजस्थान में जयपुर जोधपुर के बाद अंक प्रत्यारोपण सेंटर की अनुमति और कितने जिलों को दी गई है ?
A 8
B 4
C 6
D 10

सही उत्तर - 5


मुख्य तथ्य -

  राजस्थान में जयपुर के एस एम एस तथा जोधपुर के बाद कोटा बीकानेर अजमेर तथा उदयपुर जिलों में अंग प्रत्यारोपण सेंटर की अनुमति दी गई है


5. राजस्थान के किस जिले में रफाल लड़ाकू विमान का अंतिम परीक्षण हुआ था ?
A. जोधपुर
B. जैसलमेर
C. हनुमानगढ़
D. सीकर

सही उत्तर -  जोधपुर


मुख्य तथ्य -

 रफा रफाल लड़ाकू विमान का भारत में अंतिम परीक्षण राजस्थान के जोधपुर में हुआ था 
वर्ष 2014 में भारत और फ्रांस की  वायु सेना के बीच युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया था 
यह आयोजन 3 से 13 जुलाई तक जोधपुर में आयोजित हुआ था


6.  राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कब से विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ?
A. 10 अगस्त
B. 8 अगस्त
C. 14 अगस्त
D. 5 अगस्त

सही उत्तर -14 अगस्त


मुख्य तथ्य -

  राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है
अशोक गहलोत सरकार के भेजे तीन प्रस्ताव को लौटाने के बाद आखिरीकार चोथे प्रस्ताव को राज्यपाल ने मजदूरी दी


7. हाल ही में किस देश में सालासर बालाजी मंदिर की स्थापना की गई है ?
A इटली
B. भूटान
C. बांग्लादेश
D. अफगानिस्तान

सही उत्तर - इटली


मुख्य तथ्य -

 हाल ही में राजस्थान से बाहर इटली में श्री सालासर बालाजी मंदिर की स्थापना की गई है
इटली में रहने वाले राजस्थान और भारत के हिंदू सनातन के लोगों ने इस मंदिर की स्थापना की

यह मंदिर इटली के पादवा शहर में बनाए गए हैं

01 August 2020 - राजस्थान करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


👉👉 Download PDF



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.