Study tips-आप चाहे स्कूल में हों, कालेज में हों या आप बड़ी से बड़ी competitive exam की तैयारी कर रहे हों.इस पोस्ट में आपको पता चल जाएगा smart study कैसे करें.सभी फील्ड और सभी क्लास के स्टूडेंट के लिए बेहतरीन study tips...
आपने बहुत बार सुना होगा स्मार्ट स्टडी कीजिए.12 घंटे की पढ़ाई आखिर 6 घंटे में कैसे खत्म करें.सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि स्मार्ट स्टडी किसे कहते है और हार्ड स्टडी किसे कहते है.और हमे कैसे पता चले कि हम स्मार्ट स्टडी कर रहे है या हार्ड स्टडी.
दोस्तों आप 16 16 घंटे हार्ड वर्क करके भी top कर सकते है लेकिन अगर वही 16 घंटे की पढ़ाई आप 8 घण्टे में पढ़ लें तो इसी को हम स्मार्ट स्टडी कहेंगे.जब हम आधे समय मे डबल काम कर सकते है तो हमे 16 घंटे पढ़ने की क्या जरूरत.
स्मार्ट स्टडी कैसे करें ? दोस्तों मैंने बहुत सारे Toppers के Interview देखे है और बहुत सारे ऐसे लोगों को जानता हूँ जो कम देर पढ़ाई करके भी बेहतर नम्बर लेकर आते है.उन सभी में मैंने कई चीजें कॉमन पाई.
पहली टिप्स-स्मार्ट स्टडी के लिए सबसे पहले जो करना होता है वो है गोल बनाना की मैं आज ये ये पढूंगा इसके अलावा किसी दूसरे टॉपिक के बारे में नहीं पढूंगा.क्योंकि जब आप किसी गोल को पेपर पर लिख लेते हैं तो आपका दिमाग बिल्कुल क्लियर हो जाता है और दिमाग मे होने वाले कन्फ्यूजन दूर हो जाते है.तभी दिमाग अच्छी तरह काम करता है.
दूसरी टिप्स-दोस्तों मान लीजिए आपने 1 दिन 24 घंटो तक पढ़ाई कर ली उसके बाद आप बहुत देर सोए और जब आप उठे तो आपको पढ़ा हुआ 40% भी याद नहीं है ऐसी पढ़ाई का क्या अर्थ होगा (ऐसा करना हार्ड स्टडी में अंदर आता है) इससे अच्छा आप नियम बनाये हर रोज़ डेडिकेशन वाली 6 घंटे की पढ़ाई करें. ये 6 घण्टे पढ़ने का नियम आपका हर रोज़ का होना चाहिए. ये 6 घण्टे आपको हर रोज़ हर हाल में अपनी स्टडी को देने होंगे.
तीसरी टिप्स-दोस्तों मान लें आप किसी competitive exam की तैयारी कर रहे हैं तो पूरी किताब पढ़ने से अच्छा सबसे पहले पता करें इस बुक में important चेप्टर और Important टॉपिक कौन कौन से है.पुरानी परीक्षा के पेपर देखें सिलेबस देखें ताकि आपको आईडिया हो सके एग्जाम में किस तरह के सवाल पुछे जाते है.
दोस्तों याद रखिये ज्यादा पढ़ने से आप अच्छे नम्बर नहीं लाएंगे बल्कि सही Strategy के साथ पढ़ने पर ही आप बडी से बड़ी एग्जाम को आसनी से पास कर पाएंगे.
जितनी सही Strategy उतने बेहतर नम्बर.
आप लोगों से निवेदन है कि आपको ये पोस्ट केसी लगी. आगर दोस्तो पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तो को शेयर जरुर करियेगा.
धन्यवाद दोस्तो मिलते है हमारी अगली पोस्ट मे:)
Nyc tip
ReplyDeleteIf you have any doubts,Please let me know