Rajasthan Current Affairs - 31 july 2020







आज का सुविचार :-

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको

जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।”

1.  गोविंद सिंह डोटासरा कॉन्ग्रेस के किस प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है ?
A. 15वीं
B. 20 वीं
C.29 वीं
D.  25 वीं
सही उत्तर- 29वीं


मुख्य तथ्य- 

  राजस्थान के प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को कांग्रेस के 29 पर प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है
 इससे पूर्व यह पद सचिन पायलट संभाल रहे थे
 गोविंद सिंह डोटासरा ने 29 जुलाई को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षता का पद संभाला है


2. हाल ही में डिजिटल शिक्षण परीक्षण के लिए राजस्थान में किस ऐप की शुरुआत की गई है ?
A. दीक्षा ऐप
B.  हमारा विद्यालय ऐप
C.  छात्र ऐप
D. इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर-  दीक्षा एप


मुख्य तथ्य- 

  राजस्थान में डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के लिए इसके तहत शिक्षकों की क्षमता के लिए दीक्षा ऐप द्वारा डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की गई है
 शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि शिक्षा विभाग में कोरोना के इस विकट दौर में शिक्षकों को प्रशिक्षण में किसी तहत व्यवधान नहीं हो


3 . हाल ही में इंदिरा रसोई योजना के तहत सर्वाधिक कैंटीन राजस्थान के किस जिले में खोली जाएगी ?
A उदयपुर
B बीकानेर
C जयपुर
D  जोधपुर

सही उत्तर-  जयपुर


मुख्य तथ्य- 

 राजस्थान की राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 20 केंटीन  खोली जाएगी
 इंदिरा आवास योजना के लिए राजस्थान सरकार ने 100 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है
 राजस्थान सरकार 200 निकायों दो लाख रूपये प्रति वर्ष अनुदान प्रक्रिया शुरू होगी
प्रति थाली की कीमत 20 रूपये होगी जिसमें 12 रूपये  राज्य सरकार  करेगी और 8 रुपये ग्राहक को  देनी होगी


4. राजस्थान की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका पखवाड़ा कब से कब तक आयोजित किया जाएगा ?
A  1 अगस्त से 15 अगस्त
B  15 जुलाई से 25 जुलाई
C 30 जुलाई से 15 अगस्त 
D.   5 अगस्त से 20 अगस्त

सही उत्तर- 30 जुलाई से 15 अगस्त


मुख्य तथ्य- 
   राजस्थान में 30 जुलाई से 15 अगस्त तक पोषण वाटिका पखवाड़ा सभी विद्यालय केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा प्रदेश की 62 हजार से अधिक केंद्रों में पौधा रोपण कार्यक्रम के तहत अधिक आगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण ब्यूटी गार्डन विकसित किए जाएंगे


5. हाल ही में राजस्थान में covid-19  महामारी के चलते स्वतंत्र दिवस पर एटहोम कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा किसके द्वारा की है ?
A.  कलराज मिश्र
B. गोविंद सिंह डोटासरा
C. अशोक गहलोत
D. इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर-  कलराज मिश्र


मुख्य तथ्य- 
  हर साल सदर दिवस पर राज राज्य भवन में एट होम कार्यक्रम आयोजित किया जाता है लेकिन इस वर्ष covid-19 महामारी के चलते यह कार्यक्रम रद्द किया है


6. हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस राज्यपाल को मध्य प्रदेश राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A. कमलेश शर्मा
B. जितेंद्र व्यास
C. आनंदीबेन पटेल
D. इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर- आनंदी बेन पटेल


मुख्य तथ्य-

  उत्तर प्रदेश के आनंदीबेन पटेल राज्यसही उत्तर-पाल को मध्य प्रदेश राज्य के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है


7. हाल ही में जारी वैश्विक वन संसाधन मूल्यांकन में भारत किस स्थान पर रहा है ?
A. 1
B.3
C.5
D.8 

सही उत्तर-   3


मुख्य तथ्य- 
 भारत में वन क्षेत्र पिछले एक दशक में 2010 से लेकर 2020 में 0.38 %  हिस्सा बड़ा है 


26600 हेक्टेयर भारत में बड़ा है




31 July 2020 - राजस्थान करंट अफेयर्स की पीडीएफ डाऊनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

👉👉 Download PDF


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.