यहाँ से आप राजस्थान के पशुओं की नस्ले के सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक्साम पैटर्न के हिसाब से बनाने हुये है जो कि पिछले कई एग्जाम में पूछे जा चुके हैं और आने वाले एग्जामो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह सभी प्रश्न आपके लिये मददगार साबित होगे ! आप website पर रोजाना अपडेट देखते रहे और लाभान्वित होते रहे !
हम आपके सहयोग मे अग्रसर है–
हम आपके सहयोग मे अग्रसर है–
टॉपिक - राज. के पशुओं की नस्ले
1. Raj. मे गधो का अभयारण्य कहा है - डूॅडलोद (JJN)
2. Raj. मे गधो का मेला कहा लगता है - लूनियावास (जयपुर)
3. महाराणा प्रताप का घोड़ा किस नस्ल का था - काठियावाड़ी
4. बकरी के मास को क्या कहते हैं - चेवण
5. झखरानी किसकी नस्ल है और कहां पाई जाती है - बकरी की नस्ल (अलवर)
6. मालवी गाय की नस्ल का प्रजनन केंद्र कहा है - डग (झालावाड़)
7.भारतीय सेना द्वारा प्रयोग की जाने वाली ऊट की नस्ल कौनसी है - नाचना
8. वरुण गांव कहा है और किसके लिए प्रसिद्ध है - नागौर (बकरियों के लिए)
9. Raj. का चलता - फिरता फ्रिज किसका उपनाम है - शेखावाटी बकरी
10. भैंस की सर्वाधिक ताकतवर नस्ल कौनसी है - जाफराबादी नस्ल
राजस्थान के वन्य जीव अभ्यारण्य - Click Here
11. गाय की किस नस्ल को राजस्थान की कामधेनु किसे कहते हैं - राठी
12. किस नस्ल की गाय का बैल सर्वोत्तम माना गया है - नागौरी
13. भारत की पहली पशु गणना कब की गई - दिसंबर 1919 अप्रैल 1920
14. ऊंट की सबसे भारी नस्ल कौन सी है - बीकानेरी
15. सांचौरी किसकी नस्ल है - गाय
16. घोड़ों का तीर्थ स्थल किसे कहा जाता है - बाड़मेर
17. भेड़ की किस नस्ल को चनोथर भी कहा जाता है - सोनाडी
18. किस भेड़ की रोग प्रतिरोधक क्षमता सर्वाधिक होती हैं - मारवाड़ी
19. राज़. की अण्डे की टोकरी किसे कहते हैं - अजमेर
20. राज़. की कडकनाथ योजना किस से संबंधित है - मुर्गी पालन से ( बांसवाड़ा मे संचालित)
21. राज़. मे राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान केंद्र कहा है - जोहड़बिड (बीकानेर : 5 जुलाई 1984 से)
22. राज़. का एकमात्र वेटरनरी विश्विद्यालय कहा है - बीकानेर (RAJUVAS : 13 मई 2010)
23. श्री मल्लीनाथ पशु मेला कहा भरता है - तिलवाडा (बाड़मेर), {ये राज का सबसे पुराना पशु मेला भी है}
24. सीताबाडी पशु मेला कहा भरता है - बारा
26. आमदनी की दृष्टि से राज. का सबसे बड़ा पशु मेला कौनसा है ?
A. रामदेव पशु मेला, (नागौर)
B. बलदेव पशु मेला, (नागौर)
C. गोगामेडी पशु मेला, (हनुमानगढ़)
D. वीर तेजा जी पशु मेला, परबतसर (नागौर)
Answer-D
27. सवारी के लिए किस नस्ल का ऊँट सर्वोच्च माना गया है ?
A. गोमठ
B. नाचना
C. बीकानेरी
D. जैसलमेरी
Answer- A
28. गाड़र की किस नस्ल को " भारत की मेरीनौ" कहते हैं ?
A. सोनाडी
B.चौकला
C. नाली
D. मालपूरी
Answer-B
29. किस नस्ल को रेडा और अजमेरा के नाम से जाना जाता है ?
A.गीर
B. राठी
C. मालवी
D. कानकरेज
Answer- A
30. सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी की नस्ल कौनसी है ?
a. शेखावाटी
b. जखराना
c. जमनापुरी
d. बारबरी
Answer- C
31. राज. मे भारत के कुल पशुधन का कितना % पाया जाता है ?
A. 13%
B. 11.2%
C. 15.7%
D. 16%
Answer- B
32. Raj. की GDP मे पशुधन का कितना % योगदान है ?
A. 10%
B. 30%
C. 29%
D. 25%
Answer- D
33. राज. की नवीनतम 19वी पशु गणना कब हुई ?
A. 2007
B. 2012
C. 2015
D. 2017
Answer- D
34. वर्तमान (19वी गणना) में राज का पशु घनत्व कितना है ?
A. 150
B. 160
C. 169
D. 179
Answer- C
35. राज मे सबसे पहले राज. डेयरी विकास निगम की स्थापना कब की गयी, जिसका नाम 1977 मे RCDF कर दिया गया ?
A. 1971
B. 1973
C. 1975
D. 1976
Answer- C
नोट :- भेड़ का नर बच्चा - ऊणयो, भेड़ मे पाया जाने वाला रोग - तरडिया
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -
राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - Click Here
राजस्थान के प्रमुख महल,हवेलियाँ व छतरियां - Click Here
राजस्थान के लोकदेवता - Click Here
राजस्थान की लोक देवियाँ - Click Here
राजस्थान के प्रमुख लोकसंत -Click Here
राजस्थान के उद्योग - Click Here
राजस्थान की प्रमुख चित्रशैलियाँ - Click Here
राजस्थान की प्रमुख बोलियाँ -Click Here
राजस्थानी साहित्य - Click Here
राजस्थान की मस्जिदें, दरगाह, मकबरे मीनारें व स्तम्भ - Click Here
राजस्थान की वेशभूषाएं - Click Here
राजस्थान की प्रमुख रियासतों के प्राचीन उपनाम - Click Here
राजस्थान का भौतिक स्वरूप - Click Here
राजस्थान में परिवहन - Click Here
राजस्थान के लोकनाट्य - Click Here
राजस्थान के प्रमुख वाद्य यंत्र - Click Here
राजस्थान के प्रमुख दुर्ग - Click Here
राजस्थान के प्रमुख त्यौहार - Click Here
राजस्थान के प्रमुख मंदिर - Click Here
राजस्थान के उद्योग - Click Here
If you have any doubts,Please let me know